Site icon NBS LIVE TV

‘क्रेडिट कार्ड से लोन का पेमेंट रोकने का आदेश बीमाधारकों के लिए अच्छा’ ₹42.11

645a4d90a3327-768x515

बहुत अधिक ब्याज दरों का पेमेंट करके लोन चुकाना ग्राहक के हित में नहीं था.

विशेषज्ञों का कहना है कि वित्तीय अनुशासन सबसे अहम है

और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन चुकाने से बचा जाना चाहिए.

इसकी वजह यह है कि पेमेंट में चूक होने या आंशिक पेमेंट के मामले में, कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को भारी ब्याज दरों का पेमेंट करना होगा.

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष, मुख्य बीमांकक और मुख्य जोखिम अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि बीमा नियामक का यह एक अच्छा कदम है क्योंकि यह पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करता है.

उन्होंने कहा, ‘‘पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज दरें बिना गारंटी वाले व्यक्तिगत लोन की तुलना में बहुत कम हैं, लिहाजा ग्राहकों के लिए पॉलिसी लोन चुकाने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना वित्तीय समझदारी नहीं होगी.’

Exit mobile version