बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में
शुमार जैकलीन फर्नांडिज 11 अगस्त को अपना
38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
आपको बता दें कि जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था और साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं. वहीं जैकलीन ने बॉलीवुड में कदम तो साल 2009 में रखा था.
आपको बता दें कि जैकलीन के पिता श्रीलंका में म्यूजीशियन हैं जो मूलत: वहीं के रहने वाले हैं जबकि मां मलेशियाई मूल की हैं. जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी चर्चा में रहती हैं. ऐसे में पड़ोसी देश श्रीलंका में जन्मीं जैकलीन का बॉलीवुड में सफर काफी लंबा रहा है. आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, जैकलीन फर्नांडिस का बॉलीवुड में करियर और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.