Site icon NBS LIVE TV

जब एक सीन के लिए नवनीत निशान ने आमिर को किया दिनभर Kiss, कहा ‘मेरी तो लॉटरी निकल गई

Navneet-Amir-in-hum-hain-rahi-pyar-ke

जब एक सीन के लिए नवनीत निशान ने आमिर को किया दिनभर Kiss, कहा ‘मेरी तो लॉटरी निकल गई

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’

को रिलीज हुए 30 साल हो गए है.

इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था जिसके एक एक गाना सुपरहिट साबित हुआ था. आमिर को इस फिल्म से खूब पॉपुलैरिटी मिली और जूही को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. ऐसे में हाल में फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नवनीत निशान ने फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए हैं, जिसमें आमिर और उनका एक किस सीन था जो उस दौर में नवनीत के लिए किसी लॉटरी से कम नही था. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या था वो किस्सा.एक ही सीन को 7-8 बार दोहराया
नवनीत निशान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा ‘फिल्म में एक क्यूट सीन था, जिसे बाद में एडिट कर दिया गया था. सीन के मुताबिक, हमारी सगाई के बाद मैं आमिर खान के घर उसे पिक करने गई थी और मैंने उनके गाल पर किस किया था। जब मैंने उन्हें किस किया तो उनके गाल पर लिपस्टिक का निशान बन गया था। बाद में आमिर ने कहा, इसे ऐसे ही जारी रखना होगा.

 

Exit mobile version