Site icon NBS LIVE TV

आदिपुरुष’ के बाद भगवान शिव की ‘लव यू शंकर’ रिलीज के लिए तैयार, जानें कब होगी रिलीज

AA1cDSuO

फिल्म का डायरेक्शन राजीव एस रुइया द्वारा किया गया है,

राजीव ने इससे पहले फिल्म

‘माई फ्रेंड गणेशा’ का निर्देशन भी किया था।

फिल्म का प्रोडक्शन सुनीता देसाई द्वारा किया गया है। इस फिल्म का पोस्टर महाशिवरात्री के मौके पर रिलीज किया गया था।

क्या है फिल्म की कहानी?
दरअसल इस फिल्म की कहानी एक आठ साल के बच्चे और भगवान शिव पर आधारित है। फिल्म में बच्चे और भगवान के बीच एक प्यारा रिश्ता दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी और एनिमेशन वर्क दर्शकों को बांधकर रखने के लिए काफी है।

Exit mobile version