बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की
लाडली बेटी न्यासा देवगन अक्सर अपने दोस्तों के
साथ पार्टियां करती हुईं नजर आती हैं. बॉलीवुड
डेब्यू से पहले ही न्यासा देवगन एक सेलिब्रिटी जितनी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं. न्यासा की कई पार्टी फोटोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं, हाल ही में एक मिस्ट्री ब्वॉय के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई, जिसे लेकर यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई है. न्यासा देवगन की पार्टियों में अक्सर दो चेहरे जरूर दिखाई देते हैं, जिनमें से एक ओर्हा अवात्रमणि उर्फ ओरी हैं और दूसरे वेदांत महाजन हैं.
कौन हैं वेदांत महाजन ?
न्यासा और वेदांत तस्वीरों में काफी करीब नजर आते हैं. अब वेदांत को लेकर कहा जाने लगा है कि वो न्यासा को डेट कर रहे हैं. वेदांत महाजन 25 साल के एंटरप्रेन्योर हैं, जो अपने दोस्त मानक ढींगरा और मोहित रावल के साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एमवीएम एंटरटेनमेंट के को-ऑनर हैं. वेदांत अपने दोस्तों के साथ मुंबई, दिल्ली और लन्दन में ग्रैंड पार्टियां ऑर्गनाइज करते हैं. जिस इवेंट में जाह्नवी कपूर, अहान शेट्टी, मिहिका रामपाल, आर्यन खान और न्यासा देवगन जैसे स्टार किड्स भी नजर हैं.