Site icon NBS LIVE TV

पुरुषोत्तम मास के दूसरे सोमवार पर हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, डाक कांवड़ियों ने भी किया जलाभिषेक

agra-news-bhalnatha-ka-tharashana-ka-lina-ma-lga-sharathathhal_1690821202

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को सभी शिवालयों में पूजन

के लिए भक्तों की भीड़ तो रही, लेकिन सावन के

सोमवार की अपेक्षा शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ कम रही।

भोर में सभी शिवालयों के कपाट खुलते ही भक्त पूजन के लिए पहुंचे। बम-बम भोले के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं व डाक कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर शिव परिवार की पूजा की। बेल-पत्र धतूरा अर्पित कर नंदी महाराज के कानों में भक्तों ने अपनी मनौती मांगी।

सावन के चारों सोमवार सभी शिवालयों में भक्तों की कतार लगती है। शिव शंकर की एक झलक को भक्त लालायित नजर आते हैं, लेकिन इस बार पुरुषोत्तम मास के कारण सावन दो महीने का व 8 सोमवार पड़े हैं। सावन के दो सोमवार बीतने के बाद पुरुषोत्तम मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ कम देखने को मिली पर जोश भरपूर देखने को मिला। भोलेनाथ के दर्शन को

Exit mobile version