Site icon NBS LIVE TV

Gyanvapi मस्जिद में ASI के सर्वे पर 26 जुलाई तक के लिए लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट जाने को कहा

varanasi_1690202338

सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने मांग की कि एक

हफ्ते के लिए सर्वे पर रोक ही लगा दी जाए.

सर्वे की पूरी कवायद हाई कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगी.

मामले की सुनवाई के दौरान CJI-अगर ASI सिर्फ वहां मापना, फोटोग्राफी जैसा ही काम कर रहा है तो उस जगह का स्वरूप कैसे बदल सकता है. CJI ने मुस्लिम पक्ष से कहा कि आप चाहे तो हम 2 हफ्ते का वक़्त दे सकते है. ताकि आप HC का रुख कर सके. इस दरम्यान वहां खुदाई जैसा कोई काम नहीं हो.

Exit mobile version