Site icon NBS LIVE TV

‘काला जादू राजधानी’ कहलाता है आसाम का ये गांव, भूत-प्रेत की मदद से किया जाता है लोगों का इलाज ₹57.47

रत देश में कई शहर और गांव अपनी रहस्यमयी दुनिया के लिए जाने जाते हैं.

देशभर में ऐसी कई जगहें हैं जिनकी कहानियां लोगों को आश्चर्य में डाल देती हैं.

इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं

, जिसे भारत की ‘काला जादू राजधानी’ कहा जाता है. हम असम की राजधानी गुवाहाटी से 40 किलोमीटर दूर स्थित मायोंग गांव की बात कर रहे हैं, जहां के लोगों को इंसान से जानवर बनाने की कला मालूम है.

काला जादू का गढ़-
मायोंग भारत के असम के मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसा एक छोटा सा गांव है. मायोंग गांव को ‘भारत की काला जादू राजधानी’ के नाम से जाना जाता है. यह गांव काले जादू के लिए मशहूर है. कहते हैं यहां के लोग अपनी रक्षा के लिए काले जादू का प्रयोग करते हैं.

 

आपको सुनने में अजीब लगेगा लेकिन, यहां के लोगों को इंसान से जानवर बनाने की कला मालूम है. इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि अपनी जादुई शक्ति से लोगों को यहां हवा में गायब कर दिया जाता है.

Exit mobile version