Site icon NBS LIVE TV

बिहार में 178000 शिक्षक बहाली पर लगी मुहर

00-12

स्वी यादव ने बताया कि कैबिनेट में कुछ दिन पहले ही

बिहार पुलिस में 75,543 पदों पर नियुक्ति की

स्वीकृति दी गई थीं. इसमें 68,360 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी.

इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी हो सकता है.

 

कैबिनेट से पास होने के बाद शिक्षकों की भर्तियां राज्य के सभी जिलों में की जाएंगी. इसके लिए सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर मांगे जाएंगे. रोस्टर मिलने के बाद पदों का विभाजन होगा. नोटिफिकेशन में स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज भर्तियों की डिटेल्स दी जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर रिजल्ट और फाइनल सेलेक्शन तक की प्रक्रिया BPSC द्वारा कराई जा सकती है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन मई के आखिरी हफ्ते तक जारी हो सकता है.

हाल ही में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती के लिए नियमावली में बदलाव किए हैं. नए नियम के तहत महिलाओं को नई भर्ती में विशेष आरक्षण मिलेगा. अब कैबिनेट की मुहर के बाद CTET और STET पास कैंडिडेट्स को राहत मिलने वाली है

Exit mobile version