Site icon NBS LIVE TV

बैतूल कलेक्टर के ट्विटर हैंडल से सरकार विरोधी पोस्ट रिट्वीट

बैतूल कलेक्टर के ट्वीटर हैंडल से सरकार विरोधी पोस्ट रिट्वीट की गई।

मामले ने तूल पकड़ा तो जनसंपर्क विभाग ने ट्वीटर हैंडलर की सेवाएं

समाप्त कर दीं। FIR दर्ज करने के बाद जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

जनवरी 2021 में बने कलेक्टर बैतूल के ट्वीटर हैंडल पर 17 सितंबर की रात 11:20 बजे एक पोस्ट नजर आई।

इसमें समीक्षा सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से की गई एक पोस्ट को रिट्वीट किया गया। इसकी टैग लाइन में लिखा है- जनता अब भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। इसके साथ लगे पोस्टर में घोटाला ही घोटाला और 86 हजार करोड़ लिखा है।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि एक ट्वीटर अकाउंट होल्डर ने टेलीग्राम कर उन्हें इस पोस्ट के बारे में बताया। इसे देखने के बाद उन्होंने रात को ही एडीएम जय प्रकाश सैयाम को मामले में एफआईआर कराने के निर्देश दिए।

रात तीन बजे FIR, हैंडलर कर्मचारी को हटाया

DELHI दिल्ली से ISIS आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार

एडीएम सैयाम ने रात 3 बजे प्रशासन की ओर से आवेदन देकर बैतूल गंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

SHAHJAHANPUR पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, भगदड़ मची उन्होंने बताया कि ​​​​मामले की जांच प्रशासनिक स्तर पर भी की जा रही है।

वहीं, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मुकेश दुबे ने कहा, ‘कलेक्टर के ट्वीटर हैंडल से रिपोस्ट मामले में आउटसोर्स कर्मचारी शिवराम बारंगे की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

आज शाम 6:00 बजे से मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी शराब की दुकान

उसे तत्कालीन पीआरओ सुरेंद्र तिवारी ने रखा था।

आदिवासी महापंचायत और नारी शक्ति

थाना प्रभारी देवकरण ने प्रकरण की फाइल साइबर सेल को

सालापुरा में बनाई मानव श्रृंखला

भेजने की बात कहकर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version