Site icon NBS LIVE TV

गणेश चतुर्थी पर लालबागचा राजा के दरबार पहुंचे कार्तिक आर्यन

download (19)

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है।

इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन मुंबई के फेमस लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं।

कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है,

जिसमें एक्टर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ट्रेडिशनल लुक में दिखे एक्टर
वीडियो में कार्तिक पिंक कुर्ता और व्हाइट पाजामा में नजर आए। वह बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इसका एक फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में वह गणपति बप्पा को प्रणाम कर रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह साल का सबसे आनंदमय समय है। गणपति बप्पा मोरया #लालबागचाराजा’।

Exit mobile version