जनआशीर्वाद यात्रा में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
जनआशीर्वाद यात्रा में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहे साथ में विधानसभा टिकट
के दावेदारों ने जगह-जगह मंच बनाकर जन आशीर्वाद यात्रा का किया स्वागत!
जन आशीर्वाद यात्रा में जमकर दिखी गुटबाजी….?
एसजीएस कॉलेज से प्रारंभ होकर वरेठ रोड होती हुई नेहरू चौक सभा स्थल तक पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा!
जनता से अधिक प्रशासन नजर आया यात्रा में…चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री यात्रा के माध्यम से सरकार बचाने बहनों से कर रहे निवेदन…गंजबासौदा में भाजपा से टिकट के दावेदारों ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन…जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर मौजूद रही वर्तमान विधायक श्रीमती लीना जैन,पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी,जनता के बीच चर्चा का विषय क्या रथ से टिकट होंगे फाइनल….अब देखना है जन आशीर्वाद यात्रा से कितना जनता का आशीर्वाद मिलता है भाजपा को..आने वाले समय में क्या बीजेपी बचा पाएगी अपना गढ़…
DELHI दिल्ली से ISIS आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार
वोट डालने पीले चावल के साथ घर घर बाटेंगे आमंत्रण
कांग्रेस विधायक राम निवास रावत और मुरैना महा पोर शारदा सोलंकी बी जे पी में शामिल