फूड पॉयजनिंग की शिकार 20 छात्राएं ICU में शिफ्ट
जबलपुर के एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय के छात्रावास में एक साथ बीमार पड़े
100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर है।
CMHO डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 20 से ज्यादा छात्राओं को ICU में शिफ्ट करना पड़ा है।
मामला जिले के रामपुर छापर का है। स्टूडेंट्स 6वीं से 11वीं क्लास के हैं।
सोमवार शाम हॉस्टल के मेस में भोजन करने के बाद बच्चे लगातार बीमार पड़ते गए। उल्टी-दस्त की शिकायत पर 65 बच्चों को मेडिकल कॉलेज और 35 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पतालों में भी कुछ बच्चों को एडमिट कराया गया है। बच्चों ने बताया कि उन्होंने दाल-चावल और कटहल की सब्जी खाई थी। इसके बाद ही उनका जी मिचलाने लगा और चक्कर आने लगे। हॉस्टल में 450 बच्चे रहते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोजन का सैंपल लिया है। मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और BJP सरकार को घेरा है।
jammu-kashmir कश्मीर में बॉर्डर टूरिज्म हब केरन से आतंक की एंट्री
ISRAEL गाजा में स्कूल पर इजराइली हमला
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के कारण 5 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे हर महीने मिलेंगे 8 हजार 500 रुपए
स्लग- वार्डवासियों ने कहा कि विकास के लिए करेंगे वोट
MP कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘सोमवार को ही आदिवासी भाइयों के वोट के जुगाड़ में CM शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे थे। अपनी आदत के अनुसार प्रचारवादी CM ने छात्रावास बनाने की झूठी घोषणा भी की थी। शाम को खराब खाने से आदिवासी छात्रावास में बच्चे बीमार हो गए।’