शिवराज बोले-कांग्रेस आई तो बिंदी, चूड़ी पहनना मुश्किल कर देगी

0
download (23)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस आ गई तो बिंदी और चूड़ी पहनना भी मुश्किल कर देगी। भजन, रामायण पाठ, गीता पाठ, गणेश उत्सव नहीं होंगे। कांग्रेस और उसके गठबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है। उठाकर फेंक दो कांग्रेस को। हमारे धर्म का अपमान करने वाली पार्टी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह सोमवार को सागर जिले के सुरखी में सभा को संबोधित कर रहे थे। वे यहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे। खट्टर ने शिवराज सरकार के कामकाज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश हरियाणा के बराबर अनाज पैदा करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *