Site icon NBS LIVE TV

डिंडोरी-बालाघाट समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

डिंडोरी

डिंडोरी-बालाघाट समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

विदाई की ओर बढ़ रहे मानसून ने मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है।

शनिवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।

मंदसौर में करीब 25 लाख रुपए का लहसुन पानी में बह गया।

ऐसा ही मौसम अगले 24 घंटे के दौरान भी बना रहेगा। प्रदेश के दक्षिण हिस्से में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 34 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन और बारिश का दौर रहेगा। इसके बाद एक्टिविटी घटेगी। रविवार को बैतूल, हरदा, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है।

दो सिस्टम एक्टिव, अरब सागर से आ रही नमी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन एक्टिव है। इससे पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई। अरब सागर से नमी आने से कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर रहा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया।

अगले 24 घंटे में सिस्टम का असर कम होगा। प्रदेश के दक्षिण हिस्से बैतूल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, हरदा, सिवनी, खंडवा, छिंदवाड़ा में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश के 6 जिले रेड जोन में है। बाकी बेहतर स्थिति में है।

Exit mobile version