...

श्री क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा तेजा दशमी पर निकाली भव्य धर्म यात्रा

0

राजगढ़ – तेजादशमी के पावन अवसर पर नवमी की रात्रि में तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित सत्य, वीर,तेजाजी महाराज की नाटक का आयोजन किया गया दसमी के दिन क्षत्रिय राजपूत समाज राजगढ के द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित वीर तेजाजी मंदिर से विशाल धर्म यात्रा का आयोजन किया गया ‌। सबसे पहले तेजा जी मंदिर पर मन्नत धारी व निशान खड़े करने वाले परिवार जनों द्वारा थाल चढ़ाई गई। उसके पश्चात एक विशाल धर्म यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सबसे आगे घोड़ी ,बैंड दल,कलश,छोटी ढोलक किमड़ी वाली ,डाडिया रास एवम ढोल ,आखड़ा बदनावर वाला, सहनाई गुजरात वाली, राजस्थानी ढोल पार्टी,आर्केस्ट्रा पार्टी, ध्वजा लाभार्थी परिवार गौरव खुमान सिंह राठौर का स्वागत जगह जगह किया गया। व निशान एवं महाराणा प्रताप तेजाजी महाराज रथ आकर्षण का केंद्र रहा ।वही कलाकारों द्वारा ,,व ,, तेजा जी महाराज ,,व, भगवान के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिस पर महिला व बालिका नच रही थी ।वही युवा व वरिष्ठ जन अपने पारम्परिक वेशभूषा व साफा पहनाकर नाचते भी दिखे ।वही धर्म यात्रा का यहां 23 वा वर्ष था । सम्पूर्ण आयोजन श्री सकल पंच,क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा किया गया। धर्म यात्रा मंदिर से प्रारम्भ हो कर तीन बत्ती चोराहा,लालदरवाजा,चबुतरा
चौक,चौपाटी , महाराणा प्रताप द्वार ,पुराना बस स्टैंड होते हुए मन्दिर पर समापन हुआ।यहां पर तेजा जी के अंश के द्वारा तातीया भी तोडी गई।इस दौरान मंदिर में आकर्षित साज सज्जा भी की गई थी। क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा सभी दलों का स्वागत भी किया गया। सुबह से शाम तक दर्शन करने वाले भक्तों की काफी भीड़ भी रही ।इस दौरान अपने धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने स्वागत व विभिन्न प्रकार के चीजों का वितरण किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.