Site icon NBS LIVE TV

#उमरिया ग्राम पंचायत अमडी़ के खैरा में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

उमरिया जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी में पानी के लिए लोग बड़ी मशक्कत कर रहे हैं। हैंडपंप खराब हो जाने की वजह से 3 बार शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत अमडी़ नहीं सुन रहा है, लोग घरों से पानी के कई कोसो दूर जाना पड़ता है सरकार कई योजनाएं बनाती है कि लोगों को पानी के लिए मशक्कत ना करनी पड़े, लेकिन जिला मुख्यालय से सटे गांव खैरा छपरा मोहल्ला का एक मामला सामने आया है, जहां पिछले एक माह से हैंडपंप खराब हो गया है, जिसकी शिकायत लोगों ने ग्राम पंचायत अमड़ी के सरपंच और सचिव को दर्जनों बार की है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
हैंडपंप पर आश्रित हैं 10 से ज्यादा परिवार
खैरा के छपरा मोहल्ला में आदिवासी लोग अधिक संख्या में रहते हैं। आशाराम बैगा ने बताया है कि एक माह पहले से हैंडपंप बिगड़ गया है, पानी निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां तक कि मामले की शिकायत पीएचई विभाग को लोगों ने लिखित की है। सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं इन्हीं सब वजह से लोग अब कोसो दूर जाना पड़ता है।
https://youtu.be/tX5co5pDfEQ
Exit mobile version