मणिपुर में दो स्टूडेंट्स की मौत पर प्रदर्शन जारी

0

मणिपुर में दो स्टूडेंट्स की मौत पर प्रदर्शन जारी:हजारों महिलाओं ने मशाल जलाकर रैली निकाली; सड़क पर बैठकर प्रोटेस्ट किया…………मणिपुर में दो स्टूडेंट्स की मौत के बाद पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार रात हजारों की संख्या में महिलाओं ने इंफाल ईस्ट जिले के खुराई इलाके में मशाल जलाकर रैली निकाली। हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्हें लामलोंग के पास रोक दिया।

पूरी रात पुलिस के साथ महिलाओं की झड़प चलती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर विधायक एल सुशिंद्रो के घर पहुंचने की कोशिश की। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने टियर गैर शेल और नकली बम फेंके।

23 सितंबर को दोनों स्टूडेंट्स के शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। 27 सितंबर को हिंसक भीड़ ने मणिपुर के थाउबल जिले में BJP कार्यालय को आग लगा दी। वहीं एक दिन बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल पूर्व के लुवांगसांगबाम स्थित निजी घर पर उपद्रवी हमला करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको घर से करीब 500 मीटर पहले ही रोक लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *