जौनपुर खुटहन ब्लाक पट्टी नरेंद्रपुर ग्राम सभा जो कि ब्लॉक का दूसरा नंबर का सबसे बड़ा ग्राम सभा माना जाता है यहां की स्वच्छता के अनुसार ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय एवं घर-घर शौचालय की प्रधानमंत्री के आम का जीरो असर देखा जा रहा है जहां सामुदायिक शौचालय बना है वहां की गंदगी को देखकर की वहां पर मौजूद न ही कोई सफाई कर्मी है ना ही कोई अटेंडेंट है स्थिति यह है कि ग्राम सभा में शौचालय का दुरुपयोग हो रहा है जहां की रोड पर रास्ते में सभी लोग लैट्रिन किया हुआ है जबकि ग्राम प्रधान कहता है कि मैं हफ्ते में एक दिन साफ सफाई करवाता हूं लेकिन नतीजा जीरो है वाराणसी से अनिल तिवारी की रिपोर्ट