Site icon NBS LIVE TV

#umariyapaan#दुसरे दिन भी धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन

उमरियापान। नगर में 10 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दुसरे दिन भी गणेश विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। शोभायात्रा के दौरान चारों ओर गजानन के जयकारें भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
डीजे की धुन पर बज रहे धार्मिक गीतों से पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा अर्चना के साथ सभी प्रतिमाओं का विसर्जन तालाबों में किया गया। वहीं इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहा। इस दौरान उमरियापान थाना प्रभारी सिदार्थ राय, नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
https://youtu.be/1_7XyUCyHdc
Exit mobile version