प्रतापपुर विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस प्रतापपुर द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण

0

महात्मा गांधी के विचारधारा सत्य और अहिंसा पर चलने पर ही विश्व और राष्ट्र का कल्याण आज गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर प्रतापपुर विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस प्रतापपुर द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि करके दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन वारी स्थित सरस्वती विद्यालय परिसर में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस विधानसभा के प्रत्याशी रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय झारखंड के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि आज पूरा विश्व महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अहिंसा दिवस मना रहा है और हमारा देश भी महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है तिवारी ने कहा कि पूरा विश्व गांधी जी के विचारधारा और उनके दर्शन के आगे सत्य हिंसा के संदेश के आगे नतमस्तक है और आज गांधी जी की प्रासंगिकता पूरे विश्व को महसूस हो रही है कि गांधी के रास्ते पर ही देश का और विश्व का कल्याण हो सकता है हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि अहिंसा के द्वारा सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है कुछ झूठ राष्ट्रवादियों द्वारा 109 साल हो गये गांधी जी के शरीर की हत्या किए हुए गांधी को मारने का प्रयास करते हुए। क्या क्या कुचक्र नहीं रचा तुमने गांधी को खत्म करने के लिए, फर्जी किस्से कहानीयों तस्वीरों का प्रसार किया, उनके चरित्र का चीर हरण किया, अंग्रेज़ी सत्ता का दलाल कहा, गांधी को भगत सिंह, सरदार पटेल, सुभाष बाबू से लड़ाने की कोशिश किया और आज भी करते रहते हो। गांधी जब किसानों के लिए, नमक के लिए, छुआछूत के खिलाफ, दलितों को मंदिर में प्रवेश के लिए, जाति प्रथा के उन्मूलन के लिए, महिलाओं के अधिकारों, साम्प्रदायिकता के खिलाफ के लिए लड़ रहे थे तब तुम उनका उपहास उड़ाने में व्यस्त थे। गांधी जब देश की आजादी के लिए अंग्रेज़ों से लड़ रहे थे तब भी तुम अंग्रेज़ों से मिलकर गांधी को मारने का प्रयास कर रहे थे न। गांधी को तुमने जितना मारने का प्रयास किया गांधी उतना ही अमर होते गये। 30 जनवरी 1948 को तुमने गांधी की काया को मारा था पर गांधी को नहीं मार पाये। गांधी को तुमने लगातार मारने का प्रयास किया फिर भी गांधी ने कभी भी तुम्हारा प्रतिकार नहीं किया, गांधी नीडर होकर अंग्रेज़ों के खिलाफ अंग्रेजों के सामने और तुम्हारे विभाजनकारी, नफरती विचारों के खिलाफ तुम्हारे सामने राममय होकर “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सिताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सनमती दे भगवान” की धून गाते हुए खड़े रहे, लड़ते रहे और जीते। गांधी आज भी हैं, कल भी रहेंगे क्योंकि गांधी ना मर सकते हैं और ना उन्हें कोई मार सकता है, गांधी अजर हैं, अमर हैं। दिखावे में ही सही पर तुम भी आज गांधी के आगे सर झुकाते हो, ना चाहते हुए भी गांधी के विचारों की तारीफ करते हो। आज गांधी जयंती है, बेमन से ही सही पर आज तुम भी राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिखोगे, गांधी के विचारों की तारीफ करोगे और यही गांधी की जीत है।गांधी जयंती पर गांधी जी को कृतज्ञता के साथ नमन करते हुए तिवारी जी ने कहा की पूरा विश्व संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 में गांधी जयंती को अहिंसा दिवस घोषित किया वहीं अहिंसा दिवस पूरा विश्व मना रहा है लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धांजलि देते हुए तिवारी ने कहा की जय जवान और जय किसान को बुलाया नहीं जा सकता यह सब देश की एकता खंडात सबको साथ ले चलने की क्षमता इन महापुरुषों में था इसीलिए पूरे देश ने इन पर विश्वास व्यक्त किया महात्मा गांधी अमर रहे हैं लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे गांधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाईइस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मधुसूदन पांडे गुड्डू नकवी कमलेश पांडे पांडेअंकुर पांडे बजरंग लाल द्विवेदी अमित बनकटा संतोष कुमार दुबे जिला महासचिव अमित पांडे राजेश द्विवेदी बबलू सिंहमोहम्मद शब्बीर हाशमी भानु यादव राजेश मोहम्मद जुनेद मोहम्मद अखलाक शाहिद छात्राओं अध्यापकों ने भी दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।कमर रिजवी चाणक्य न्यूज़ इंडिया प्रयागराज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *