प्रहलाद पटेल ने खरीदे खादी के कुर्ता-पजामा

0
download (46)

गांधी जयंती पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल के जवाहर चौक पर स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार पहुंचे, जहां केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वही मंत्री प्रहलाद पटेल ने चरखा भी चलाया। इसके बाद अपने लिए खादी का कुर्ता लिया। साथ ही भारत में बने खादी के कपड़े के गुणों पर चर्चा की और आम लोगों से खादी को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

पटेल बोले- मैं पदयात्रा कर राजनीति करने वाला आदमी

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं पैदल यात्रा करके राजनीति करने वाला आदमी हूं। महात्मा गांधी ने जमीन से जुड़ने के तीन प्रमुख मार्ग बताए हैं। जिसे आसानी के साथ आम आदमी स्वीकार कर सकता है। पहला खादी पहनना और खादी को प्रोत्साहित करना। ये हमारी आत्मनिर्भरता का सीधा संदेश था। दूसरा मार्ग है नशा मुक्त होना, जिसके लिए व्यक्ति को ही संकल्प लेना होगा, यदि आप इसे लेते हैं तो ये आपकी पीढ़ी की मजबूती की गारंटी है। तीसरा संकल्प है, स्वच्छता यदि हमारा आत्म अनुशासन ठीक है तो हमारा घर भी ठीक रहेगा और समाज जीवन में जो भी स्थान रहेंगे वह भी स्वच्छ रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *