Site icon NBS LIVE TV

#damoh #हिंदवी स्वराज 350 बा वर्ष समारोह समिति द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम

WhatsApp Image 2023-09-30 at 1.45.14 PM (1)

दमोह –हिंदवी स्वराज 350बा वर्ष समारोह के उपलक्ष में स्थानीय उत्सव विलास पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का परिचय आयोजन समिति के संयोजक विक्रम साहू द्वारा परिचय कराया गया एवं भूमिका रखी गई मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान आरके मिश्रा सेवानिवृत्ति जिला कोषालय अधिकारी दमोह एवं मुख्य वक्ता के रूप में उदय परांजपे सह प्रांत संपर्क प्रमुख महाकौशल प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा चित्र पर माल्यार्पण पूजन करके किया गया इसके पश्चात मुख्य वक्ता द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन हिंदवी स्वराज, छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन शैली उनसे जुड़े वाक्यांशों पर प्रकाश डाला गया.

इसके पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की पुस्तक का विमोचन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदवी स्वराज 350 बा वर्ष समिति के सह संयोजीका डॉक्टर सोनल राय, हिमांशु रैकवार ,रिंकेश साहू, पवन रजक , शिवम सोनी, नीरज विश्वकर्मा सुरेंद्र करोसिया अभिजीत सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही.
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन हिमांशु रैकवार के द्वारा एवं आभार समिति की संयोजक डॉक्टर सोनल राय के द्वारा व्यक्त किया गया

Exit mobile version