Site icon NBS LIVE TV

#panna गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे विक्रेता पर हो सख्त कार्यवाही।*

गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे विक्रेता पर हो सख्त कार्यवाही।*

*चार माह के राशन वितरण में विक्रेता लक्ष्मी कांत त्रिपाठी पर घोटाला करने के लग रहे आरोप*

पन्ना-जनपद पंचायत पन्ना की रानीपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली शासकीय राशन दुकान के विक्रेता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी पर राशन वितरण में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं, कि रानीपुरा उचित मूल्य की दुकान में गरीबों को दिए जाने वाले राशन के वितरण में घोटाला किया गया है,जनवरी, फरवरी,मार्च और अप्रैल माह का राशन गरीबों को नही दिया गया ।और जब हम लोग पिछले महीने का राशन मंगा रहे तो विक्रेता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा आनाकानी की जा रही है।उनका कहना है साहब हम लोग गांव के रहने वाले हैं, कम पढ़े लिखे होने के चलते हम लोगों को गुमराह कर विक्रेता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा हम लोगो के अंगूठे तो लगवा लिये गए थे लेकिन राशन नही दिया गया था हम लोगो के पूछने पर बार बार उनके द्वाराअंगले महीने में देने की बात कही जाती रही है।लेकिन आज तक पूर्व के महीनों में वितरित होने राशन को हम लोगों को नही दिया गया।इतना ही नही हमारे गांव के राशन दुकान के विक्रेता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी अपनी मनमानी और दबंगाई दिखा कर हमलोगों को भयभीत करते हैं।इनके द्वारा न तो नियमित तौर पर राशन दुकान खोली जाती है न ही समय पर राशन वितरण किया जाता है।जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय से हम लोगों की मांग है कि हम लोगों को पूर्व के माह का राशन दिलवाया जाए साथ ही गरीबों के हक पर भ्रष्टाचार करने राशन दुकान के विक्रेता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी पर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Exit mobile version