एटा ब्रेकिंग
श्रीमान जी आज दिनांक 07/10/2023 को समय करीब रात्रि 8:00 बजे सूचना मिली के श्रीमती उषा देवी पत्नी रामू उम्र करीब 36 वर्ष जाति नाई निवासी महावीर गंज कस्बा जलेसर थाना जलेसर एटा,के आज दोपहर बाद समय करीब 3:00 बजे कान में दर्द हुआ था उसके परिजनों द्वारा डॉ पंकज S/Oकमल सिंह निवासी पत्थर की सराय थाना जलेसर को उपचार हेतु घर पर बुलाया गया था परिजनों के मुताबिक डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर चला गया था उसके बाद उपरोक्त महिला तबीयत खराब हो गई जिससे उपचार हेतु परिजन एमडी हॉस्पिटल कमला नगर(आगरा) लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया परिजनों का कहना है कि डॉक्टर झोलाछाप है उसकी लापरवाही के चलते महिला की मृत्यु हुई है इस संबंध में आवश्यक विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पुलिस बल मौके पर है कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई_