Site icon NBS LIVE TV

जल्द सूची लाने के दावों के बीच कांग्रेस बैकफुट पर

राजस्थान में सियासी दंगल अभी तक एकतरफा है। पीएम मोदी की 11 सभाएं हो चुकीं। भाजपा 41 नामों की पहली सूची जारी कर चुकी, लेकिन सालभर से तैयारी कर रही और सितंबर में पहली सूची लाने की घोषणा करने वाली कांग्रेस अब भी तारीखें बता रही है। जबकि कांग्रेस ने परंपरा तोड़ कई पहल की घोषणाएं की थीं।

उदयपुर चिंतन शिविर से दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक तक लगातार कांग्रेस तारीख पर तारीख बदलती गई। अब 18 अक्टूबर को पहली सूची की बात कही जा रही है। कांग्रेस में संगठन, सीएम, प्रभारी स्तर पर 4 सर्वे कराए। सभी के रिजल्ट अलग हैं।

नामों पर गहलोत, पायलट और डोटासरा की अपनी-अपनी आपत्तियां हैं। अंतत: 80 चेहरों पर फाइनल मंथन हो रहा, लेकिन सभी चेहरे वही पुराने हैं। इनमें न युवा हैं और न ही महिलाएं। यानी कांग्रेस कल्चर इस बार भी वही पुराना है।

Exit mobile version