Site icon NBS LIVE TV

देशभर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू:15 से 24 अक्टूबर तक मनाई जाएगी नवरात्रि

download (24)

देशभर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार सजावटी सामान से सज गए हैं। कारीगर नवरात्रि की साज सज्जा के काम आने वाले सामान की सजावट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान तैयार किए जा रहे हैं।

नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा होती है, लिहाजा कारीगर देवी दुर्गा की मूर्तियों को बड़े ही आकर्षक ढ़ग से तैयार करने में जुटे हैं। बाजार में देवी दुर्गा की छोटी बड़ी सभी प्रकार की मूर्तियां देखी जा सकती हैं। इस साल, नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर को समाप्त होगी।

Exit mobile version