Site icon NBS LIVE TV

लालगंज सीएससी अधीक्षक राजेश गौतम की दबंगई कैमरे में हुई कैद

images

अस्पताल पहुंचे मरीज के ई रिक्शा चालकों को जमकर मारा पीटा गया,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ,वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक हमले में मचा हड़कंपl मामला लालगंज अस्पताल का है जहां पर मरीज अपना ईलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे l
तभी अस्पताल के बाहर खड़े ई रिक्शा के टायरों की हवा निकाली गई और उनमें तोड़फोड़ की गई फिर पलट दिया गया जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ l ई रिक्शा चालकों को मारा पीटा भी गया जिसका वीडियो वहा मौजूद तमीरदारो ने बनाया और सोशल मीडिया पर किया वायरल l जिससे वहा मौजूद मरीजों में भारी आक्रोश देखने को मिला l
YouTube player

Exit mobile version