श्योपुर, विधानसभा की संपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम का नाम श्योपुर का रण
विधानसभा क्रमांक 1
कुल मतदाता 2,69,424
पुरुष मतदाता 1,33,579
महिला मतदाता 1,25,843
अन्य 01
मीणा समाज के 65 हजार से अधिक वोटर
निर्णायक भूमिका में रहता है मीणा समाज
मुस्लिम समाज के 30 हजार से अधिक वोटर
जिले को बने 20 साल हुए
विकास से कोसों दूर है श्योपुर जिला
वर्तमान में कांग्रेस का, ही सीट पर कब्जा
वर्तमान में बाबूलाल जण्डेलकांग्रेस के विधायक
हाल ही में मंजूर हुई है रेल लाइन
जातिगत राजनीति में फंसा है श्योपुर
मेडिकल फैसिलिटी बहुत कम
पर्यटन की बहुत संभावना
कुनो नेशनल पार्क से मिली श्योपुर को पहचान
हर 5 साल में बदलता है विधायक
मीणा समाज के नेताओं की ओर रहता है समाज का झुकाव
ग्वालियर श्योपुर कोटा रेल लाइन मंजूर
चुनावी मुद्दे
उद्योग धंधे और रोजगार की कमी
शिक्षा और रोजगार का अभाव
विकास से बहुत दूर है श्योपुर जिला
जिले की सबसे बड़ी समस्या कुपोषण
युवाओं का पलायन सबसे बड़ी समस्या
शहर में जल भराव की समस्या
चंबल और सहायक नदियों से बाढ़ की समस्या
यह सभी बिंदु
स्क्रीन पर ऊपर और नीचे बार-बार चलते रहेंगे
चुनावी मुद्दे
स्क्रीन के या तो दाएं और या बाएं और चलते रहेंगे
श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट