खबर गाजीपुर से है जहां डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह ने आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा,दशहरा,दीपावली एवं छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग किया। इस मीटिंग में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,मूर्ति पूजा आयोजक,व्यापार मंडल के लोग तथा संभ्रांत नागरिकगण मौजूद थे। मीटिंग में एसपी द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनसे संवाद किया गया तथा आगामी त्योहारों को सरकार के गाइड लाइंस के साथ सकुशल शांतिपूर्ण एवम भाईचारे के साथ मनाने के लिए सभी से अपील की गई। एसपी द्वारा लोगो से यह अपील की गई की पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पांडाल में सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी कैमरे,पानी इत्यादि की व्यवस्था रखें।