Site icon NBS LIVE TV

जय हिंद मिशन स्कूल की बच्चियों के द्वारा श्रृंखला बनाकर पूरे नगर में भ्रमण

images (2)

िला झांसी तहसील गरौठा आज गरौठा कोतवाली में क्षेत्राधिकार गरौठा अरुण कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में नारी शक्ति मिशन के तहत अखंड आनंद इंटर कॉलेज की बच्चियों के द्वारा एवं कन्या इंटर कॉलेज की बच्चियों एवं जय हिंद मिशन स्कूल की बच्चियों के द्वारा श्रृंखला बनाकर पूरे नगर में भ्रमण किया वही बच्चियों ने नारे लगाकर यह बताने की कोशिश की की बच्चियों अब किसी से काम नहीं है लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं किसी से डरने की जरूरत नहीं है वहीं क्षेत्र अधिकारी गरौठा ने बताया नारी शक्ति मिशन के तहत किसी महिला एवं लड़की का कोई उत्पीड़न नहीं हो सकता अगर कोई उत्पीड़न करता है तो उन्होंने सरकार के द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर सभी को बताएं इन पर शीघ्र ही संपर्क करें जो भी समस्या होगी मौके पर पुलिस पहुंचकर उसका निस्तारण शीघ्र करेगी इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विनय दिवाकर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष गुरसराय सुरेंद्र कुमार रमाशंकर तिवारी नकुल वह हजारों की संख्या में बच्चियों एवं स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा गरौठा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Exit mobile version