Site icon NBS LIVE TV

# पटना और बेतिया के सभी ठिकानों पर अपराध इकाई का एक साथ धाबा

images (1)

पटना :आर्थिक अपराध इकाई की ओर से बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक सह उप महाप्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा पर आय से अधिक मामले बड़ी कार्रवाई की गई है।

शिशिर वर्मा के ऊपर
अपने पद का दुरपयोग करने का आरोप लगा है। साथ ही शिशिर वर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति इकट्ठी कर ली।

आर्थिक अपराधी इकाई के अनुसार उन्होंने 4571996 रुपए अर्जित किए हैं जो कि उनकी ज्ञात आय से 101.6 प्रतिशत अधिक है।

विशेष न्यायालय निगरानी, पटना से मिले सर्च वारंट के आधार पर शिशिर वर्मा नाम के भ्रष्ट अधिकारी के तमाम ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

आर्थिक अपराध इकाई की ओर से यह कार्रवाई पटना के कार्यालय के अलावा कई ठिकानों पर की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बेतिया में भी उनके आवासीय परिसर में आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है। जहां तमाम दस्तावेज और संपत्ति ब्योरा खंगाला जा रहा है।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया के लिए बिहार पटना से ब्यूरो प्रमुख अतीश दीपंकर की रिपोर्ट

Exit mobile version