##chatarpur #जनसेवा के कार्यों में बाधा बन रहीं ललिता यादव: आलोक चतुर्वेदी

0

जनसेवा के कार्यों में बाधा बन रहीं ललिता यादव: आलोक चतुर्वेदी
छतरपुर।विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा है कि ललिता यादव पिछले पांच साल से क्षेत्र से गायब थीं। जनसेवा का कोई काम उन्होंने नहीं किया लेकिन अब टिकिट मिल जाने के बाद वे झूठी शिकायतों का काम कर रही हैं। मैं पिछले पांच वर्षों से जनसेवा के अनेक कार्य कर रहा हूँ। महिलाओं और बेटियों को सिलाई सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्यक्रम कई महीनों से चल रहा है इसमें क्या गलत है? रही बात आचार संहिता के उल्लंघन की। मैं तो अभी प्रत्याशी भी नहीं बना हूं फिर किस तरह से यह आचार संहिता का उल्लंघन हो गया। उन्हें महिलाओं का आगे बढऩा और जनसेवा के ये काम पसंद नहीं आ रहे हैं। मुझे तो यह भी खबर मिली है कि वे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाली हमारी चाचा की रसोई को भी बंद कराने के लिए शिकायत दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं न तो घबराया हूँ और न ही जनसेवा के कार्य बंद करूँगा। पांच साल उन्होंने क्षेत्र में काम किया है इसी काम के आधार पर जनता के बीच जाएंगे। ललिता यादव ने पांच साल में क्या किया वे यह हिसाब दें?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *