IND vs PAK:कुलदीप ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। भारत ने पाकिस्तान के 6 विकेट गिरा दिए हैं।
सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक और बुमराह को एक सफलता मिली। कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में सऊद शकील और इफ्तिखार के विकेट लिए। अगले ही ओवर में बुमराह ने मो. रिजवान को 49 रन पर बोल्ड मार दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में इंडिया के खिलाफ पहली फिफ्टी लगाने के बाद आउट हुए। अभी क्रीज पर मो. रिजवान और शादाब मौजूद हैं। पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन है।