Site icon NBS LIVE TV

तस्वीरों में देखिए उमरिया (खैरा) का दुर्गा पूजा भव्य पंडाल से सजा गांव भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई

तस्वीरों में देखिए उमरिया (खैरा) का दुर्गा पूजा भव्य पंडाल से सजा गांव भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।
शारदीय नवरात्रि माता आदिशक्ति जगतजननी की पूजा के विशेष पर्व।

लोकेशन उमरिया मध्य प्रदेश

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

उमरिया शासन प्रशासन के द्वारा आचार संहिता को मुद्दे नजर रखते हुए, शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जिले मे देवी मूर्तियों की स्थापना की गई। वही ग्राम खैरा में द्वितीय तिथि को मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों में देखने को मिली है, पंडालों में मां की पूजा होती रही।
जिले में कुछ स्थानों पर नवरात्रि की बैठकी होती है तो कुछ स्थानों पर पंचमी को प्रतिमाओं की स्थापना होती है।
होते जा रहे हैं भयंकर सजावट अपने-अपने पंडालों के द्वारा आकर्षक और भव्य आकार देने का प्रयास किया जा रहा है। पंडालों में कहीं चमकीली झालर पाई जा रही है कहीं पहाड़ और झरने की पहाड़ियां बनाई जा रही है।
एक अध्ययन के अनुसार नगर में इस बार लगभग हजारों प्रतिमाएं विराजित की गई है, कई त्योहारों में भक्ति के साथ-साथ लोगों का मनोरंजन भी हो सके इसके लिए कई त्योहारों में नवरात्रि और विजयदशमी के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आयोजन किया जा रहा है।
पूजा के साथ-साथ दिन की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन ज्वाला मंदिर, बिरासिनी मंदिर सहित सभी देवी देवताओं में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, इसके अलावा धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम आयोजित होते रहे।

Exit mobile version