Site icon NBS LIVE TV

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान-आपका सेवक हु नर्मदा जी का पानी यहाँ तक आएगा

download (18)

झाबुआ जिले में आयोजित पेसा कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साथ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लाड़ली बहना योजना की बात की और कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए माँ के दरबार में भव्य मंदिर निर्माड करके सारी सुविधा उपलब्ध करने की बात की साथ ही बहनो को कहा की अभी आपकी एक क़िस्त और आनी है आप चिंता मत करो आपका भाई अभी जिन्दा है आपका सेवक हुईं नर्मदा जी का पानी यहाँ तक आएगा तो आएगा चिराग उपाध्याय विशेष संवाददाता मध्य प्रदेश

Exit mobile version