Site icon NBS LIVE TV

राजस्थान में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

download (59)

YouTube player

राजस्थान में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या:रास्ते के विवाद में 8 बार पहिए से रौंदा, लोग बचाने की जगह VIDEO बनाते रहे ———- राजस्थान में जमीन विवाद में एक युवक की खौपनाख तरीके से हत्या कर दी गई। जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे मार डाला। मामला राजस्थान के भरतपुर जिला स्थित बयाना का है। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर चालक युवक को रौंद रहा है और परिवार वाले चीख रहे हैं। दुखद बाद यह है कि इस दौरान गांव के बाकी लोग वीडियो बनाते रहे। कोई मदद के लिए नहीं आया। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना एसएचओ जयप्रकाश परमार ने बताया कि भरतपुर जिला स्थित अड्डा गांव के अतर सिंह गुर्जर और बहादुर गुर्जर के बीच काफी समय से जमीन विवाद है। बुधवार को इसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। मारपीट के बीच अतर सिंह गुर्जर का बेटा निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के लगों ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

Exit mobile version