...

अश्विनी वैष्णव बोले-महुआ के खिलाफ जांच में NIC सहयोग करेगी

0
download (59)

अश्विनी वैष्णव बोले-महुआ के खिलाफ जांच में NIC सहयोग करेगी:निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ये धर्म युद्ध की शुरुआत ——— केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की चिट्‌ठी पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों की जांच करने में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पूरा सहयोग करेगा।

इसके बाद निशिकांत दुबे ने वैष्णव के जवाब की कॉपी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे धर्म युद्ध की शुरुआत बताया। उन्होंने लिखा- देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोभ ने खतरे में डाल दिया। रावण दहन व दुर्गा माता के कलश व विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत। यह राजनीति से ऊपर… पक्ष-विपक्ष का नहीं, देश की सुरक्षा, अखंडता का सवाल है।वहीं, महुआ मोइत्रा ने कहा कि वे दुबे के लेटर पर वैष्णव का जवाब देखकर हैरान हैं। उन्होंने X पर लिखा- अश्विनी वैष्णव ने फेक डिग्री वाले को चिट्‌ठी लिखी है कि मेरे खिलाफ जांच में सपोर्ट करेंगे। मैं अब तक इंतजार कर रही हूं कि पिछले साल जब फर्जी दुबे अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से एयरपोर्ट के ATC रूम में घुस गए थे, गृह मंत्रालय और नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय इसकी जांच कब करेगा। भाजपा के हिट जॉब की परतें खुल रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.