मुरली मोरवाल के विरोध पर कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी

0

मुरली मोरवाल के विरोध पर कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी:नामांकन से पहले कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह की जगह मुरली मोरवाल को बनाया प्रत्याशी ——- मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने चौथी सूची जारी कर 4 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। तीन बार में 230 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हो रहे विरोध, प्रदर्शन और बगावत को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है। कांग्रेस ने सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह विधायक मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले दूसरी सूची में कांग्रेस ने 3 प्रत्याशी (नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव, शिवपुरी जिले की पिछोर और दतिया सीट) बदले थे। आज जिन 4 प्रत्याशियों को बदला गया है, उनके नाम 6 दिन पहले जारी दूसरी सूची में थे। अब तक कांग्रेस 7 सीटों पर प्रत्याशी बदल चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *