Site icon NBS LIVE TV

कांग्रेस के 5 चुनावी वादे: कॉलेज स्टूडेंट्स को लैपटॉप देंगे

download (59)

राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जनता से 5 और बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस के वॉर रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार आती है तो छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी गोधन गारंटी योजना लागू करेगी। इसके साथ ही कॉलेज स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाएंगे।

राजस्थान में ED के छापों पर गहलोत ने कहा कि कितने दुख की बात है कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ रहा है कि ED कुत्तों से ज्यादा घर-घर घूम रही है। इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ये अपनी तरफ से नहीं कर रहा हूं, एक मुख्यमंत्री को कोट करके बात कही है।

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने क्या कहा था
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले में गुरुवार को सभा में कहा था- आज सड़कों पर जितने कुत्ते-बिल्ली नहीं घूमते, उससे कहीं ज्यादा ED और IT वाले घूम रहे हैं। भाजपाइयों के पास मुद्दा नहीं है। इसलिए वो हमें ED-IT के नाम पर डरा रहे हैं।

Exit mobile version