कट्टी-बट्टी के फ्लॉप होने पर इमरान बोले-सोचा नहीं था कि आखिरी बार कैमरा फेस कर रहा हूं
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान बीते 8 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कमबैक किया है। यहां वे अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से-कहानियां शेयर करते रहते हैं।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को इमरान ने अपनी आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि वे आखिरी बार कैमरा फेस कर रहे थे।
इमरान ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके ऊपर बहुत प्रेशर था। वो एक हिट फिल्म देना चाहते थे क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं।