Site icon NBS LIVE TV

महुआ ने माना हीरानंदानी को दिया था संसद का लॉगइन-पासवर्ड

YouTube player

महुआ ने माना हीरानंदानी को दिया था संसद का लॉगइन-पासवर्ड:एथिक्स कमेटी बोली- TMC सांसद 2 नवंबर के पहले पेश हों, तारीख नहीं बदलेंगे ———- संसद में सवाल के बदले पैसे (कैश फॉर क्वेरी) मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने पेश होने के लिए तारीख दे दी है। शनिवार 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर के पहले पेश होने को कहा है। कमेटी ने ये भी कहा कि इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। महुआ ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी को लिखा था कि वे 5 नवंबर के बाद ही मौजूद हो पाएंगी। इससे पहले कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा था। महुआ ने माना- हीरानंदानी को संसद का लॉगइन-पासवर्ड दिया था इधर, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने मित्र और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को संसद का अपना लॉगइन पासवर्ड दिया था। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इसके बदले में कैश या महंगे गिफ्ट लिए।

Exit mobile version