Site icon NBS LIVE TV

समाज द्वारा एक बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना

WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.10.25 PM

YouTube player

बिहार के पूर्णिया जिले के लालबालू गाव में एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है वह अपना जीवन यापन कर रही है लेकिन वहां के लोकल दबंग लोग आए दिन उन्हें सिर्फ इसलिए प्रताड़ित कर रहे हैं कि वह वहां से अपनी जमीन वगैरा छोड़कर चली जाए जिसको लेकर विगत कई वर्षों से पुलिस प्रशासन और अधिकारियों तक को अवगत कराया जा चूका है लेकिन दबंगों के प्रभाव और मिली भगत से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है उसी क्रम में आज दिनांक 29/10/2023 पड़ोसी गाँव बिरबान टोला से एक झुंड जिसमे औरतें लड़की और लड़के शामिल है लड़के ने शराब पीके आवाज़ लगाके बाहर बुलाके बहस शुरू किया फिर औरतो ने मिलके गुप्तांग में हाथ लगाया और मारपीट किया फिर मोबाइल छीनने का प्रयास किया ये लोग अक्सर ऐसा करते है किसी न किसी बहाने लड़ना है और मारपीट करना है लोकल थाने डगरुआ में संपर्क किया गया तो यह जबाब मिला की थाने आइये और लिखित में दीजिये जबकि उन्हें सारी जानकारी है क्युकी बीते 15 साल से उनके साथ इस तरह की घटनाये होती रहती है अब सवाल यह उठता है कि वह बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 60 वर्ष है घर में अकेली रहती है क्या बिहार में यही कानून व्यवस्था है उन्हें चोट भी लगी है और उनका फोन छीलने का प्रयास किया गया ऐसे हालात में वह महिला किसके भरोसे अपना घर छोड़कर बार बार थाने तक जाएगी यही है नीतीश का सुशासन अब देखना होगा यह खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन जागती है या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार करती है या खाना पूर्ति करती है एन बी एस लाइव टीवी के लिए पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट

Exit mobile version