Site icon NBS LIVE TV

बुजुर्ग महिला की आपबीती

WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.10.25 PM

YouTube player

बुजुर्ग महिला की आपबीती बिहार के पूर्णिया जिले के लालबालू गांव की बुजुर्ग महिला जिनका नाम मार्था सरकार है जो पन्द्रह सालों से जुल्म की शिकार है आइये देखते है उनकी आपबीती उनकी ही जुबानी अब आप ही सोचिये बीते पंद्रह सालो में बुजुर्ग महिला कहाँ कहाँ भागी कहाँ कहाँ गुहार लगाई वो एसपी के पास भी जा चुकी है लेकिन इस समाज पर उसका कोई असर नहीं हुआ वरन और भी बढ़ता चला गया ……. कौन सुनेगा बुजुर्ग महिला की गुहार कैसे सुरक्षा मिलेगी इनको बिहार के पूर्णिया जिला ग्राम लाल बालू से ऐन बी एस लाइव टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Exit mobile version