बुजुर्ग महिला की आपबीती बिहार के पूर्णिया जिले के लालबालू गांव की बुजुर्ग महिला जिनका नाम मार्था सरकार है जो पन्द्रह सालों से जुल्म की शिकार है आइये देखते है उनकी आपबीती उनकी ही जुबानी अब आप ही सोचिये बीते पंद्रह सालो में बुजुर्ग महिला कहाँ कहाँ भागी कहाँ कहाँ गुहार लगाई वो एसपी के पास भी जा चुकी है लेकिन इस समाज पर उसका कोई असर नहीं हुआ वरन और भी बढ़ता चला गया ……. कौन सुनेगा बुजुर्ग महिला की गुहार कैसे सुरक्षा मिलेगी इनको बिहार के पूर्णिया जिला ग्राम लाल बालू से ऐन बी एस लाइव टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट