Site icon NBS LIVE TV

राजस्थान में कांग्रेस की 2 लिस्ट में 61 प्रत्याशी घोषित:पायलट समर्थक सहित 7 MLA के टिकट काटे, 32 नए चेहरे मैदान में

download (59)

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 61 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। साढ़े तीन घंटे के अंदर पार्टी ने 2 सूची जारी की। मंगलवार शाम 7:36 बजे जारी चौथी लिस्ट में 56 और रात पौने ग्यारह बजे जारी पांचवीं लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट मिला है। 7 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। इनमें सचिन पायलट समर्थक खिलाड़ी लाल बैरवा भी शामिल हैं। 32 नए चेहरे मैदान में हैं। मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर की सिवाना सीट से टिकट दिया गया है। पहले उनका नाम जैसलमेर से चला था।

Exit mobile version