Site icon NBS LIVE TV

हमास चीफ इस्माइल हानिए के घर इजराइल का हमला

download - 2023-11-04T203536.495

YouTube player

हमास चीफ इस्माइल हानिए के घर इजराइल का हमला:सेना बोली- गाजा को 2 हिस्सों में बांटा, बच्चों के अस्पताल पर भी बमबारी ====== इजराइल-हमास की जंग का आज 29वां दिन है। अल-अक्सा रेडियो के मुताबिक, इजराइल ने हमास चीफ इस्माइल हानिए के घर पर हमला किया है। इस घर में उसका परिवार रहता था लेकिन हमले के वक्त वे वहां थे या नहीं इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
वहीं, सेना ने कहा है कि गाजा अब 2 हिस्सों में बंट गया है। साउथ गाजा में हम मानवीय सहायता पहुंचा रहे हैं। वहां अगर कोई हमास लड़ाका पहुंच रहा है तो उसे मार गिराया जा रहा है। वहीं नॉर्थ गाजा में जंग तेज हो चुकी है। वहां फिलिस्तीनियों की जान को खतरा है।

शुक्रवार रात इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल के पास एम्बुलेंस पर हमला किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है। इजराइली सेना ने कहा है कि हमास के लड़ाके इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके जरिए वो उत्तरी गाजा से निकलने की फिराक में हैं।

Exit mobile version