Site icon NBS LIVE TV

मरीज को थप्पड़ मारने वाले जूनियर डॉक्टर  सुनेसाइड का प्रयास किया।

download (98)

YouTube player

इंदौर के एमवाय अस्पताल में HIV+ मरीज को थप्पड़ मारने वाले जूनियर डॉक्टर  सुनेसाइड का प्रयास किया। इसके बाद साथी जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। देर रात अस्पताल प्रबंधन के साथ संभागायुक्त ​माल सिंह भयडिया भी​​​​​​ मौके पर पहुंचे। अस्पताल में तीन थानों का बल तैनात किया गया है।

जूनियर डॉ. आकाश कौशल ने शुक्रवार रात मच्छर मारने की दवा की दो बोतल पीकर जान देने की कोशिश की। समय रहते उन्हें भर्ती करा दिया गया। अब वह खतरे से बाहर हैं। डॉ. आकाश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सुसाइड नोट में ​​किसी को मुंह नहीं दिखा पाने की बात लिखी है।जानिए क्या है पूरा मामला
28 अक्टूबर को सड़क हादसे में घायल 55 वर्षीय व्यक्ति को एमवाय (महाराजा यषवंतराव ) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैजुल्टी में जूनियर डॉ. आकाश कौशल ने मरीज का इलाज शुरू किया। अस्पताल के पर्चे के साथ मरीज की मेडिकल हिस्ट्री के पेपर्स भी अटैच्ड थे। डॉ. कौशल ने पेपर्स चेक किए तो उसमें HIV+ होना लिखा था। ये देख डॉ. आकाश नाराज हो गए, कहने लगे पहले क्यों नहीं बताया। मरीज का हाथ मरोड़ते हुए उसकी पिटाई कर दी।

Exit mobile version