खड़गे बोले- भाजपा में 5 पांडव; मोदी-शिवराज, ED, CBI और IT
खड़गे बोले-भाजपा में 5 पांडव; मोदी-शिवराज, ED, CBI और IT; भोपाल में कहा- वो ‘शिवराज’ हैं तो मैं शंकर का अवतार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्वालियर और भोपाल में जनसभाएं कीं। उन्होंने ग्वालियर में कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स, चौहान और मोदी। शिवराज और मोदी में कॉम्पिटिशन है कि कौन ज्यादा बैकवर्ड है। इसके बाद खड़गे ने भोपाल में कहा- एक व्यक्ति कह रहा है कि मैं ‘शिवराज’ हूं, ऐसे तो मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है, मैं भी परमेश्वर, शंकर का अवतार हूं।