Site icon NBS LIVE TV

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव अब रोचक मोड़ पर है

Z (1)

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव अब रोचक मोड़ पर है। यहां भाजपा कांग्रेस के सामने मुकाबले में आ गई है। अमित जोगी ने करीब 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस और भाजपा को पसोपेश में डाल दिया हैं। ज्यादातर बागी जोगी कांग्रेस से मैदान में हैं। इससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ में किसान, कर्जमाफ़ी और धान के मुद्दे के बाद अब फ्री बिजली और गैस सिलेंडर में 500 की छूट जैसे मुद्दे काम कर रहे हैं। पहले चरण की 20 सीटों में 7 नवंबर और दूसरे चरण की 70 सीटों में 17 नवंबर को मतदान होंगे। मतदाताओं की नजर इस बात पर है, कि कौन सी पार्टी क्या दे रही है। चुनाव इस बार घोषणा पत्र के इर्द गिर्द होना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव की जोड़ी भरोसे के नाम पर वोट मांग रही है तो भाजपा वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ मैदान में है।

Exit mobile version