मोदी बोले- मुझे गर्व हम 5 पांडवों की राह पर:दमोह में कहा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिमोट से चल रहे, पहले इनके PM चलते थे——-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 5 पांडवों वाले बयान पर कहा, ‘मुझे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।’
PM बोले, ‘2014 तक 10 साल लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन, किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था। आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) रिमोट से चल रहे हैं।’
जिले की इमलाई की सभा में मोदी ने दावा और वादा करते हुए कहा, ‘ये मोदी की गारंटी है कि जब मेरा तीसरा सेवाकाल शुरू होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया के टॉप – 3 में लाकर रहूंगा।’
बता दें, खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा था, ‘भाजपा में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं।’